Andaman Nicobar Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि शनिवार को लगभग 12:53 बजे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया है. जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर था. भूकंप रात 12.53 बजे आया. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप 69 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप में कोई जान-माल नुकसान की खबरें नहीं आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा, "भूकंप की तीव्रता: 5.8, 29-07-2023 को 00:53:47 IST पर आया है. अक्षांश: 10.75 और लंबाई: 93.47, गहराई: 69 किमी, स्थान: अंडमान द्वीप."  में भूकंप आया है. 



आपको बता दें कि अप्रैल में मिजोरम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कैंपबेल खाड़ी में दो भूकंप आए थे. कैंपबेल खाड़ी में रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि मिजोरम में रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया है. 


जानकारी के लिए बता दें कि अरूणाचल प्रदेश में शुक्रवार को सुबह लगभग 9 बजे भूकंप आया था.  राष्ट्रिय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अरूणाचल के उत्तर पैंगिन के उत्तर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप में कोई जान-माल के नुकसान की खबरें नहीं आई थी. 


Zee Salaam