दुबई: आईपीएल 2021 को इस साल अप्रैल में भारत में आयोजित किया गया था, लेकिन मुल्क भर में जारी कोरोना वबा के मद्देनज़र उस टाल दिया गया. इसके बाद आईपीएल को एक बार फिर से इस महीने की 19 तारीख को यूएई में शुरू किया गया. लेकिन अब फिर कोरोना ने आईपीएल में दस्तक दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खिलाड़ी हुआ कोरोना से मुतासिर
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने कहा कि टीम का शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला मैच पहल सो तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा.



ये भी पढ़ें: पोर्न फिल्म मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची गहना वशिष्ठ; कोर्ट ने दिया ये आदेश


घुटने की सर्जरी से वापसी कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन के साथ उनके छह करीबी संपर्कों को भी क्वारंटीन में भेज दिया गया है जिसमें आल राउंडर विजय शंकर भी शामिल हैं.


बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, 'सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी टी नटराजन आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 पॉजिटिव आया है. खिलाड़ी ने खुद को बाकी की टीम से अलग कर लिया है और उसे अभी कोई असर नहीं है.’


बयान के मुताबिक, 'बाकी की टीम का स्थानीय समयानुसार आज सुबह पांच बजे आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें करीबी संपर्क भी शामिल हैं. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.'


ये भी पढ़ें: गिरफ्तार हुए मौलाना कलीम सिद्दीकी ने कराई थी Sana Khan की शादी


चिकित्सा टीम द्वारा करीबी संपर्कों में विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वैनन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासैमी गणेशन (नेट गेंदबाज) को पाया गया. 


गौरतलब है कि मई में भारत में बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद आईपीएल रोक दिया गया था जो रविवार से दुबई में बहाल हुआ है.


Zee Salaam Live TV: