Rahul Gandhi T Shirt Price: केंद्र में मोदी की सरकार को हमेशा 'सूटबूट की सरकार’ (Suit Boot ki Sarkar) कहकर उसका मजाक उड़ाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस इस बार खुद अपनी महंगी टी-शर्ट (T- Shirt) को लेकर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. भाजपा राहुल गांधी के महंगे टी-शर्ट पर सवाल उठा रही है. 
भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (BHarat Jodo Yatra) के दौरान उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट  (Rahul Gandhi T Shirt) पहनी थी, उसकी कीमत 41,000 रुपये से भी ज्यादा है. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें साझा करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. पार्टी की तरफ से जारी एक तस्वीर राहुल गांधी की है, जबकि दूसरी तस्वीर में एक टी-शर्ट को उसकी कीमत के साथ दिखाया गया है, जो गांधी द्वारा पहनी गई टी-शर्ट जैसी दिख रही है. तस्वीरें शेयर करते हुए भाजपा ने ट्वीट किया, ‘‘भारत देखो.’’ भाजपा ने दावा किया कि इस टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपए है.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भाजपा राहुल के टी-शर्ट  (T- Shirt) से नहीं यात्रा से डर गई हैः कांग्रेस 
वहीं, कांग्रेस नेता के समर्थन में भी कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट किए हैं. एक उपयोगकर्ता ने इल्जाम लगाया है कि भाजपा के इस तरह के ट्वीट से पता चलता है कि इस यात्रा से वह घबरा गई है. एक दूसरे यूजर ने कहा राहुल गांधी अपने कपड़ों पर जो खर्च कर रहे हैं, वह जनता का पैसा नहीं है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था कि वह यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह सिर्फ इसका हिस्सा हैं. उन्होंने दावा किया था कि इसका मकसद देश में नफरत फैलाकर भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है. 

प्रधानमंत्री के 10 लाख के सूट का राहुल उड़ा चुके हैं मजाक 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2015 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर आए थे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले रंग का कोट पहना था, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई थी. इस काले रंग के कोट के कपड़े पर एक पीली साइन खींची थी, जिस पर नरेंद्र मोदी लिखा गया था. प्रधानमंत्री के इस कोट की कीमत को लेकर तब उनकी काफी आलोचना हुई थी. बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ये कोट उन्हें गुजरात के एक व्यापारी ने गिफ्ट किया था. हालांकि बाद में प्रधानमंत्री के इस कोट को 2016 में निलाम कर दिया गया, जिसमें इस कोट की कीमत लगभग 4.3 करोड़ रुपये लगाई गई थी. मोदी के चश्मे और पेन को लेकर भी काफी निशाना बनाया गया था. इसी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहकर उसपर तंज करते रहे हैं. 


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in