नई दिल्ली: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में शामिल किया गया है. उमरान मलिक (Umran Malik) को वर्ल्डकप के लिए T20 टीम में टी नटराजन (T Natrajan) की जगह पर शामिल किया गया है. जम्मू के रहने वाले उमरान मलिक को नेट प्रेक्टिस के लिए टीम में सलेक्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए: T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का होगा दोबारा ऐलान! Kohli-Rohit करेंगे मीटिंग


आईपीएल 2021 से क्रिकेट से आगाज करने वाले उमरान मलिक को यह इनाम यकीनन तेज़ गेंदबाजी करने पर मिला होगा. दरअसल उन्होंने अपने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में जहां 151.03 km फी घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी तो वहीं अपने दूसरे मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 152.95 किलोमीटर फी घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.


यह भी देखिए: जब साक्षी के सामने धोनी को लड़की ने कर दिया प्रपोज, ICC ने किया शेयर, देखिए


ZEE SALAAM LIVE TV