T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का होगा दोबारा ऐलान! Kohli-Rohit करेंगे मीटिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1003570

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का होगा दोबारा ऐलान! Kohli-Rohit करेंगे मीटिंग

बीसीसीआई ने 8 सितंबर को वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और सलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर कई लोगों को चौंका दिया था. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ICC-T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 10 अक्टूबर से पहले टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ मीटिंग की है.

बीसीसीआई ने 8 सितंबर को वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और सलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर कई लोगों को चौंका दिया था. IPL के यूएई चरण के दौरान शुरुआती दस्ते में कुछ खिलाड़ियों के संघर्ष के साथ और कई छोड़े गए खिलाड़ियों ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से बदलाव मुमकिन हैं.

यह भी देखिए: बिक गईं भारत की पहली 'विश्व कप ट्रॉफी और टीम इंडिया की पुरानी टी-शर्ट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

IPL फेज-2 में शानदार गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल को लेकर मीटिंग में चर्चा होने का इमकान है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चहल का चयन नहीं किया गया था और उनकी जगह राहुल चाहर को मौका मिला. वहीं, राहुल का प्रदर्शन IPL के दूसरे फेज में कुछ खास नहीं रहा है.

युजवेंद्र चहल के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी चर्चा की संभावना है. खराब फॉर्म के साथ-साथ हार्दिक की खराब फिटनेस टीम इंडिया के फिक्र का मौजूद बनी हुई है. हार्दिक पांड्या ने IPL के दूसरे फेज में एक भी गेंद नहीं डाली है और इस सीजन में 11 मैच सिर्फ 117 रन बनाए हैं.

यह भी देखिए: जब साक्षी के सामने धोनी को लड़की ने कर दिया प्रपोज, ICC ने किया शेयर, देखिए

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी गुज़िश्ता रोज़ अपने ज़रिए पिछले दिनों ऐलान की गई टीम में कुछ बदलाव किए हैं. पीसीबी ने विकेट कीपर और बल्लेबाज आजम खान, तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को ड्रोप कर दिया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news