Tejashwi ने पिता को ईसाई गर्लफ्रेंड के बारे में बताया, तो लालू का कुछ ऐसा आया रिएक्शन
Tejashwi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक बयान काफी सुर्खियों में है. तेजस्वी ने उस वक्त के बारे में बताया जब उन्होंने अपने पिता से अपनी शादी की बात की और बताया कि वह ईसाई लड़की से प्यार करते हैं.
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव बिहार के नए उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. जिसके बाद उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करने हुए बताया कि उस क्या हुआ जब उन्होंने अपने पिता को होने वाली पत्नी के बारे में बताया. तेजस्वी कहते हैं कि उनकी पत्नी रचेल एक आदर्श साथी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जिस तरह के साथी की जरूरत थी उसी तरह की उनकी पत्नी हैं. आपको बता दें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्नी ईसाई हैं. उनकी इस शादी का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ था.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें शादी के लिए ऐसी महिला की जरूरत थी जिसके साथ उनकी साझेदारी और समझ बन सके और जब उन्हें इस बात का अंदाजा हुआ है तो उन्होंने यह बात अपने पिता लालू प्रसाद यादव से बात करने का फैसला किया.
क्या बोले लालू यादव
तेजस्वी यादव ने बताया कि जब वह शादी के लिए श्योर हो गए तो उन्होंने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी. उन्होंने लालू यादव से कहा कि उन्हें एक लड़की मिल गई है. लड़की ईसाई है और वह उसे डेट कर रहे हैं और शादी करना चाहते हैं. जिस पर लालू यादव ने कहा 'ठीक है'. तेजस्वी ने कहा बिहार की जातिगत जटिलताओं के बीच मेरे पिता लालू यादव की यह बात लोगों को जानना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Babar Azam ने बताया 'भारत-पाकिस्तान' मैच के दौरान किस तरह का रहता है दबाव
लालू प्रसाद यादव की सोच को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा- हालांकि मेरी बहनों की अरेंज मैरिज हुई है. लेकिन उनके पास परिवार के जरिए पसंद किए गए लड़के को अस्वीकार करने की आजादी थी. किसे ने उन्हें मजबूर नहीं किया.
2021 में हुई थी तेजस्वी की शादी
आपको बता दें रचेल और तेजस्वी शादी के बंधन में दिसंबर 2021 में बंधे. उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी. कई लोगों ने उनकी ईसाई पत्नी को लेकर भी सवाल उठाए थे. तेजस्वी की शादी में काफी कम लोगों को आमंत्रण दिया गया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शिरकत की थी.