नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) ने पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमा लिया है, जिसके बाद से मुल्क भर में अफरा-तफरी का माहौल है. वहां लोग डरे हुए हैं. तालिबान का देशभर के जमीनी बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्जा हो चुका है. ऐसे में परेशान अफगान नागरिकों के लिए काबुल एयरपोर्ट ही देश छोड़ने का वाहिद जरिया बचा है. एयरपोर्ट पर ज्यादा लोगों के जमा होने की वजह से हालात खराब होते जा रहे है. हैं. इस दौरान कुछ भयानक तस्वीरें देखने को मिलीं. जिसमें लोगों को विमानों पर लटकते हुए देखा गया. वहीं, लोगों के उड़ते हुए विमान से जमीन पर गिरने की भी वीडियो सामने आईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तालिबान के लड़ाके आराम फरमाते और जिंदगी का लुत्फ उठाते आए नज़र
हालांकि जहां तालिबान (Taliban) के उभर कर आने के बाद अफगान अवाम मज़ीद परेशानियों में मुबतला हो गई है और वह तालिबान के डर से मुल्क छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं, वहीं, तालिबान के लड़ाके आराम फरमाते और जिंदगी का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते हैं. इस सिलसिले में कई वीडियो सामने आ रहे हैं. कहीं, उन्हें राष्ट्रपति के महल पर काबिज होते दिखाया गया है तो कहीं वह थीम पार्क में झूलों झूलते नजर आ रहे हैं. इस तरह तालिबान के राइड्स, ट्रैम्पोलिन पर उछल-कूद और अजीबोगरीब तरीके से जिम करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 







गौरतलब है कि अफगानिस्तान में चल रही जंग रविवार को फैसलाकुन हो गई जब तालिबान ने राजधानी काबुल को घेर लिया और देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी को मुल्क से भागना पड़ा, जिसके बाद अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया.


Zee Salaam Live TV: