रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के एक मंदिर में चोरी करने जा रहे चोरों को भगवान ने मौके पर सजा दे दी है. जानकारी के मुताबिक रविवार को दो चोर ताला तोड़कर मंदिर की दान पेटी से पैसे चोरी करने के मकसद से मंदिर में घुसे लेकिन उनके साथ इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो चाह कर भी वहां से भाग नहीं सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: काम की बात: क्या है ATM का इतिहास और इसके इन्वेंटर का इंडिया कनेक्शन


जानकारी के मुताबिक जब चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दानपेटी के दानपेटी से पैसे निकालने के लिए उसमें हाथ डाला तो उनका हाथ वहीं फंस गया. दोनों ही चार सुबह तक सारी रात हाथ निकालने के जिद्दोजहद में लगे रहे लेकिन उन्हें सुबह होने तक भी कामयाबी नहीं मिली. 



सुबह होने पर मंदिर का पुजारी जैसे ही मंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. उन्होंने देखा की दान पेटी के पास दो युवक मौजूद हैं. जिनमें से एक की कलाई दान पेटी में फंसी हुई है और उसका दूसरा साथी उसके पास खड़ा है. पुजारी ने फौरन दरवाजा बंद किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवार ने शेयर की घिसी गुई चप्पल, साथ में लिखा बेहतरीन कैप्शन


बताया जा रहा है कि चोर ने मंदिर रखे त्रिशूल के जरिए भी दान पेटी से हाथ निकालने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. एक खबर के मुताबिक कोतवाली टीआइ दुर्गेश शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी कथित तौर पर शातिर चोर हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV