उन्होंने जिन चप्पलों की तस्वीर शेयर की है उसमें एक जोड़ी चप्पल दिखाई दे रही है. इसी चप्पल को कुमारमंगलम ने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पहना था.
Trending Photos
नई दिल्ली: तमिलनाडु की 234 विधानसभी सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इसके लिए प्रचार रविवार शाम को प्रचार खत्म हो गया है. प्रचार खत्म होने के बाद ओमलुर सीट (Omalur Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन कुमारमंगलम (Mohan Kumaramangalam) ने ट्विटर पर अपनी चप्पलों की तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है.
यह भी पढ़ें: खाली बर्तन देख गुस्से में आया कुत्ता, मालिक के सामने पटकी कटोरी- देखें वायरल VIDEO
उन्होंने ट्विटर पर चप्पल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "चुनावी प्रचार खत्म हुआ, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने ये सब कुछ चुनावी मैदान में ही छोड़ दिया और घर ले जाने के लिए कुछ भी महफूज नहीं किया. उन्होंने लिखा कि हम भगवान पर यकीन करते हैं. भगवान सभी आकारों में हमारे सामने आते हैं'.
The end of a campaign. I can honestly say I left it all on the field and saved nothing for the ride home. In god we trust and god comes in all shapes and sizes pic.twitter.com/YvzCvrjfZs
— Mohan Kumaramangalam மோகன் குமாரமங்கலம் (@MKumaramangalam) April 4, 2021
दरअसल उन्होंने जिन चप्पलों की तस्वीर शेयर की है उसमें एक जोड़ी चप्पल दिखाई दे रही है. इसी चप्पल को कुमारमंगलम ने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पहना था.
बता दें कि आज पश्चिम बंगाल असम केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. तमिलनाडु में 6.28 करोड़ से ज्यादा वोटर्स 234 सीटों पर 3998 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV