नई दिल्ली: कांग्रेस ने यूपी विधानसभा का चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) प्रियंका गांधी की कियादत में लड़ने का फैसला किया है. ये बात कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने बताई. उन्होंने ये भी बताया कि यूपी चुनाव में कांग्रेस के वज़ीरे आला का चेहरा कौन होगा, इप पर भी प्रियंका गांधी ही फैसला लेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस यूपी में प्रियंका गांधी वाड्रा की कियादत में चुनाव लड़ने जा रही है और प्रियंका गांधी ही बाद में सीएम के चेहरे के ऐलान करेंगी.



ये भी पढ़ें: रिवाल्वर रानी का इस्तीफा हुआ मंजूर, एक वीडियो से सनसनी बन गई थी लेडी कांस्टेबल


गौरतलब है कि साल 2022 में होने वाले यूपी चुनाव के मद्देनज़र प्रियंका गांधी स्टेट में काफी समरूफ हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. फिलहाल  महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को दो रोज़ा दौरे पर रायबरेली पहुंची हैं और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रही हैं. इस दौरान उन्होंने यूपी हुकूमत की शदीद तंकीद करते हुए कहा था कि उसे ना तो जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की हुकूमत है.


ये भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा ऐलान: अगले महीने से 1 करोड़ युवाओं को दिए जाएंगे टैबलेट, जानिए किन्हें मिलेंगे


वहीं, प्रियंका गांधी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए भी योगी आदित्यनाथ की कियादत वाली हुकूमत की सख्त तंकीद की है और इसे अवाम मुखालिफ हुकूमत करार दिया है. रायबरेली को कांग्रेस परिवार का गढ़ माना जाता है, लेकिन 2017 के विधान सभा चुनावा में कांग्रेस यहां खास ताकत का मुज़ाहिरा नहीं कर पाई थी. सियासी माहिरीन का कहना है कि प्रियंका अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनज़र गांधी परिवार के इस गढ़ को मजबूत बनाने के इरादे से दौरे पर आई हैं.


Zee Salaam Live TV: