UP Election 2022: उठक-बैठक लगाने और तेल-मालिश करने वाले BJP MLA का क्या बना? जानिए यहां
Robertsganj assembly Seat Result: निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस सीट पर कुल 2.09 लाख मतों की गिनती हुई, जिसमें से कुशवाहा को 78,875 (37.63 प्रतिशत) वोट हासिल हुए.
Robertsganj assembly Seat Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उठक-बैठक लगाते हुए देखे गए भारतीय जनता पार्टी के (BJP) के विधायक ने अपनी सीट पर दोबारा जीत हासिल की है. आधिकारिक परिणामों में यह बात सामने आई है.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज सीट से उम्मीदवार भूपेश चौबे ने 84,496 (40.29 प्रतिशत) मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अविनाश कुशवाहा को 5,600 मतों के अंतर से हरा दिया.
ये भी पढ़ें: MCD चुनाव टालने पर आग बबूला हुए CM केजरीवाल, PM से कर डाली अपील; क्या है पूरा विवाद
निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस सीट पर कुल 2.09 लाख मतों की गिनती हुई, जिसमें से कुशवाहा को 78,875 (37.63 प्रतिशत) वोट हासिल हुए. इस सीट पर चौबे समेत कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
चौबे वर्ष 2017 में पहली बार विधायक चुने गए थे. चौबे (47) चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में आए थे जब उन्हें एक चुनावी रैली के दौरान मंच पर कान पकड़कर उठक-बैठक लगाकर अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से ''क्षमा'' मांगते हुए देखा गया था। कुछ दिन बाद घर-घर प्रचार के दौरान, उन्हें एक बुजुर्ग मतदाता की मालिश करते हुए देखा गया, जिसके पैरों और पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा था। चौबे ने उनसे मुलाकात कर उनके शरीर पर मरहम लगाया था.
(इनपुट- भाषा)
Zee Salaam Live TV: