MCD चुनाव टालने पर आग बबूला हुए CM केजरीवाल, PM से कर डाली अपील; क्या है पूरा विवाद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1122174

MCD चुनाव टालने पर आग बबूला हुए CM केजरीवाल, PM से कर डाली अपील; क्या है पूरा विवाद

Delhi MCD Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एमसीडी चुनाव टालने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. 

 

MCD चुनाव टालने पर आग बबूला हुए CM केजरीवाल, PM से कर डाली अपील; क्या है पूरा विवाद

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुज़ारिश कि वह कौमी राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने दें. उन्होंने कहा कि चुनाव टालने से लोकतांत्रिक प्रणाली कमजोर होती है. केजरीवाल ने पूछा, ‘‘ जनता इस कदम पर सवाल उठा रही है. केन्द्र पिछले सात-आठ साल से सत्ता में है, उन्होंने पहले इनका एकीकरण क्यों नहीं किया?’’ 

मुख्यमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ निर्धारित संवाददाता सम्मेलन (बुधवार को) से एक घंटे पहले ही उन्हें यह क्यों याद आया कि उन्हें तीनों नगर निकाय का एकीकरण करना है? भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पता है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की लहर है और वे चुनाव हार जाएंगे.'

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार, पायलट की तलाश जारी

चुनाव और तीन नगर निगमों के एकीकरण के बीच संबंध पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव का तीन नगर निगमों के एकीकरण से क्या लेना-देना है? चुनाव के बाद चुने गए नए पार्षद तीन नगर निगम होने पर अपने-अपने कार्यालयों में बैठेंगे. अगर इनका एकीकरण होता है तो वे एकसाथ बैठेंगे.'

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से चुनाव सुनिश्चित कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हाथ जोड़कर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनाव होने देने का आग्रह करता हूं. सरकारें आती-जाती रहेंगी. देश सर्वोपरि है राजनीतिक दल नहीं. अगर हम निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाएंगे, तो संस्थान कमजोर होंगे। हमें संस्थाओं को कमजोर नहीं होने देना चाहिए क्योंकि इससे लोकतंत्र तथा देश कमजोर होता है.'

ये भी पढ़ें: चुनाव के बाद बहुतों की जमानत भी हो गई जब्त; क्या आप इसका मतलब भी जानते हैं? नहीं, तो जान लीजिए

शहर के तीनों निगम अभी भाजपा का कब्जा है
गौरतलब है कि शहर के तीनों निगम पर वर्तमान में भाजपा का शासन है, जो 2012 में तत्कालीन एकीकृत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के विभाजन के बाद से नगर निकायों को नियंत्रित कर रही है. 

क्या है मामला 
दरअसल, निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा था कि केन्द्र सरकार, दिल्ली के तीन नगर निगमों का एकीकरण करने के लिए संसद के बजट सत्र में एक विधेयक लाने की योजना बना रही है और चूंकि चुनाव आयोग उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिली जानकारी पर गौर रहा है, इसलिए उसने तारीखों की घोषणा टालने का फैसला किया है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news