UPTET 2021: UPTET 2021 के एग्जाम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पेपर लीक होने के चलते आज होने वाली UP TET की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस एग्जाम में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे.  पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, पेपर लीक होने के मामेल में अब तक प्रायगराज, मेरठ और गाजियाबाद से सॉल्वर गैंग के 10 से ज्यादा मेंबर्स भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. फिलहाल, एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है. हिंसा की आशंका को देखते हुए परीक्षा के सभी सेंटर्स पर फोर्स तैनात कर दी गई है.


पुलिस के मुताबिक, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर. वहीं, बताया जा रहा है कि एक महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही, अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी. 


Zee Salaam Live TV: