UPSC 2022 Result: यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. जिसमें इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है. इस बार के रिजल्ट में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या काफी कम रही. आपको बता दें इस बार 933 लोगों ने यूपीएससी क्लियर किया है. जिसमें से केवल 30 मुसलमान हैं. टॉप 10 में वसीम अहम भट्ट हैं जिन्होंने सातवां स्थान हासिल किया है. पिछली बार वसीम ने 225वी रैंक हासिल की थी.


वसीम अहमद भट्ट के पिता ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीर के बाशिंदे वसीम अहमद भट्ट के घर में इस वक्त खुशी की लहर है. उनके पिता यूसुफ भट्ट ने अपनी खुशी का इजहार करते कहा- मेरे बेटे ने पिछले साल भी एग्जाम क्वालिफाई किया था. उस वक्त उनकी रैंक 223 थी, लेकिन इस बार 7वीं रैंक हासिल की है. मैं काफी आनंदित हूं. ये अनंतनाग और कश्मीर के लोगों के लिए काफी प्रेरित और खुशी की खबर है. मैं इसके लिए खुदा का शुक्रिया अदा करता हूं. इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारा परिवार चाहचा था कि वसीम एक आईएएस ऑफिसर बने. आज खुदा ने हमारी सारी ख्वाहिशें पूरी कर दी हैं.


परिवार की आर्थिक स्थिती नहीं है सही


उन्होंने बताया कि उनके बच्चे ने एग्जाम क्लियर करने के लिए काफी कड़ी महनत की है. परिवार की आर्थित स्थिती सही ना होने के बावजूद उन्होंने एक बेहतरीन मुकाम हासिल किया है. उसकी मेहनत और लगन ने ही आज उसे ये मकाम दिलाया है.


नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी बधाई


नेशनल कॉन्फ्रें ने भी वसीम को एग्जाम क्लियर करने पर बधाई दी है. पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा है- "हम अनंतनाग जिले के वसीम अहमद भट को 7वीं रैंक हासिल करने के लिए और पुंछ जिले की प्रसनजीत कौर को यूपीएससी सीएसई 2022 फाइनल रिजल्ट में 11वीं रैंक हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई देते हैं."


आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार कुल 933 अभ्यार्थियों ने यूपीएससी पास किया है. कुल अप्लाई करने वालों की तादाद 11,35,697 थी. जिसमें से 5,73,735 उम्मीदवारों ने एग्जाम क्लियर किया था. जिसके बाद कुल 5,73,735 केंडिडेट्स ने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया था.