US NAVY के जवानों ने गाया शाहरुख खान का मशहूर गाना, भावुक होकर एक्टर ने कही ये बड़ी बात
28 मार्च को मुंअकिद US NAVY के प्रमुखों के डिनर के एक कार्यक्रम में अमेरीकी नौसेना के सदस्यों ने सुपरहिट गाना `ये जो देश है तेरा, स्वदेस है मेरा, तुझे है पुकारा...` खूबसूरत अंदाज़ में गाया. इस मौके पर US के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस (CNO) माइकल एम गिल्डे और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) भी मौजूद थे.
नई दिल्ली: US NAVY के जवानों का एक दिलचस्प वीडियो हालिया दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमेरीकी नौसेना के सदस्य संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) के मशहूर ट्रैक और शाहरुख खना (Shahrukh Khan) की 2004 की फिल्म का सुपरहिट गाना ' 'ये जो देश है तेरा, स्वदेस है मेरा, तुझे है पुकारा... निहायत खूबसूरत अंदाज़ में गा रहे है.
इस वीडियो में अमेरीकी नेवी (US NAVY) बैंड के गायकों और इंस्ट्रयूमेंट बजाने वाली एक टीम को गाना गाते देखा जा सकता है. 1.5 मिनट इस वीडियो को ट्विटर पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों को अमेरीकी नौसेना के सदस्यों का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी काफ़ी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary और Khesari Lal Yadav का कमरतोड़ डांस, वायरल हो रहा है VIDEO
दरअसल, 28 मार्च को मुंअकिद US NAVY के प्रमुखों के डिनर के एक कार्यक्रम में अमेरीकी नौसेना के सदस्यों ने सुपरहिट गाना 'ये जो देश है तेरा, स्वदेस है मेरा, तुझे है पुकारा...' खूबसूरत अंदाज़ में गाया. इस मौके पर US के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस (CNO) माइकल एम गिल्डे और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu)भी मौजूद थे.
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता.'
ये भी पढ़ें: Renuka Panwar का नया गाना 'रेल में धाक्के लागे से' मचा रहा धमाल, देखिए VIDEO
जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ये वीडियो देखी तो बेहद खुश हुए और इसे को शेयर करने के लिए शाहरुख खा (Shahrukh Khan) ने तरनजीत सिंह संधू का शुक्रिया भी अदा किया.
वहीं इस वीडियो को US NAVY बैंड ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के ज़रिए तरनजीत सिंह संधू के ट्वीट को रिट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें: शादी के लिए लड़का तलाश कर रही महिला इस तरह हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, आप भी हो जाएं सतर्क
Zee Salam Live TV: