Renuka Panwar का नया गाना 'रेल में धाक्के लागे से' मचा रहा धमाल, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam875324

Renuka Panwar का नया गाना 'रेल में धाक्के लागे से' मचा रहा धमाल, देखिए VIDEO

रेणुका पंवार का अक्टूबर 2020 में आया गाना "52 गज का दामन" को अब तक यूट्यूब पर 78 करोड़ 92 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Renuka Panwar का नया गाना 'रेल में धाक्के लागे से' मचा रहा धमाल, देखिए VIDEO

नई दिल्ली: "52 गज का दामन" और "चटक मटक" जैसे सुपर हिट गाने गा चुकी हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का एक और रिलीज हो गया है. गाना आते धमाल मचाने लगा है. गाने के बोल हैं "रेल में धाक्के लागे से" (Rail Me Dhakke Laage Se) हैं. 

रेणुका पंवार का नया गाना "रेल में धाक्के लागे से" (Rail Me Dhakke Laage Se) 26 मार्च को रिलीज हुआ है और अब तक इसे 43 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने में टिकटॉक स्टार रह चुकीं निशा गुरगैन भी नजर आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी लगता है यह तस्वीर सचिन और शोएब की है? जानिए क्या है सच्चाई

इस गाने के लिरिक्स राकेश मजरिया (Rakesh Majariya) ने लिखे हैं. म्यूजिक और कंपोजिशन अमन जाजी (Aman Jaji) ने की है. बता दें कि रेणुका पवांर के ज्यादातर गाने सुपर हिट हैं. 

देखिए गाना:

रेणुका पंवार का अक्टूबर 2020 में आया गाना "52 गज का दामन" को अब तक यूट्यूब पर 78 करोड़ 92 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा रेणुका का एक और गाना बहुत पंसद किया जाता है. जिसका नाम है "चटक मटक". यह गाना दिसंबर 2020 में रिलीज हुआ था और अब तक 26 करोड़ 67 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

देकिए 52 गज का दामन गाना:

ZEE SALAAM LIVE TV

 

Trending news