शादी के लिए लड़का तलाश कर रही महिला इस तरह हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, आप भी हो जाएं सतर्क
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam875285

शादी के लिए लड़का तलाश कर रही महिला इस तरह हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, आप भी हो जाएं सतर्क

ग्वालियार के लोहिया बाज़ार की रहने वाली  सुरभि जैन ने इस ठगी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करा दी है. क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने धोकाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: मध्य प्रेदश के ग्वालियार की रहने वाली पेशे से डॉक्टर सुरभि जैन के साथ शादी के लिए डॉक्टर लड़कों के प्रोफाइल भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.  ग्वालियार के लोहिया बाज़ार की रहने वाली  सुरभि जैन ने इस ठगी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करा दी है. क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने धोकाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

 

 

कैसे हुई ठगी का शिकार
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर सुरभि जैन के परिवार वाले उनके लिए लड़का तलाश कर रहे थे. इसी बीज,  24 फरवरी को सुरभि के पास एक फोन आया. उधर कॉल में कोई लड़की थी, उसने नाम अपना रिया बताया, वॉटसएप नंबर कंफर्म करने बाद सुरभि के वॉटसएप पर उस रिया ने कुछ लड़कों के प्रोफाइल और फोटो भेजे. रिया ने अपना परिचय कराते हुए कहा कि वे एक मौट्रिमोनी वेबसाइट 'स्नेह बंधन डॉट काम' से बोल रही हैं. रिया ने कहा वे उन्हें और भी कई डॉक्टर लड़को के प्रोफाइल भेज सकती हैं, लेकिन उसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन काराना होगा.

ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी से बचकर रहें लड़कियां..." इस दिग्गज ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दिया विवादित

रजिस्ट्रेशन  के लिए मांगे 5500 रुपए
रजिस्ट्रेशन  के लिए डॉक्टर सुरभि जैन से उस रिया ने 5500 रुपए मांगे, तो फिर  सुरभि जैन 1 मार्च को ऑनलाइ रुपए अदा कर दिए, जब  सुरभि जैन का प्रोफाइल साइट पर एक्टिव नहीं दिखा तो रिया ने कहा कि वह अभी बाहर हैं, ऑफिस पहुंच कर बताएगी, लेकिन 3 मार्च को रिया ने कहा कि आप चूंकि डॉक्टर हैं इसलिए आपको 5500 रुपए और अदा करने होंगे. सुरभि जैन ने फिर रुपए अदा कर दिए. इस तरह सुरभि जैन ने टोटल 11000 रुपए अदा किए.

ये भी पढ़ें: "ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनीं तो मिनी पाकिस्तान बन जाएगा पश्चिम बंगाल"

ठगी के बाद में फोन रिसीव करना बंद कर दिया
उसके बाद रिया ने न तो सुरभि जैन का प्रोफाइल एक्टिव  कराया और न ही डॉक्टर लड़कों के प्रोफाइल भेजे. जब रिया को कॉल किया गया तो रिया ने  सुरभि जैन का कॉल रिसीव नहीं किया. यह सिलसिला करीब 20 मार्च तक चलता रहा.  इसके बाद  सुरभि जैन ने इस ठगी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

Zee Salam Live TV:

Trending news