UP में तीसरी बार बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, अब इस दिन तक नहीं खुलेंगे स्कूल
इससे पहले सरकार ने होली को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए स्कूलों की छुट्टी की थी. जिसे बढ़ाकर बाद में 4 अप्रैल तक दिया था.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए तीसरी बार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब 11 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले सरकार ने होली को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए स्कूलों की छुट्टी की थी. जिसे बढ़ाकर बाद में 4 अप्रैल तक दिया था. हालांकि इस दौरान टीचर्स को स्कूल जाना होगा. सरकार का यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा.
यह भी पढ़ें: ट्रक में लगी भयंकर आग, ड्राइवर ने किया कमाल, टल गया बड़ा हादसा, देखिए VIDEO
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मीटिंग में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 24 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया था. वहीं 9 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 25 मार्च से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का हुक्म दिया था. उसके बाद 30 मार्च को दूसरी बार छुट्टियां बढ़ाने का हुक्म आया. इस बार सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था. जिसे अब बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अब नहीं होगी ATM कार्ड की ज़रूरत, इस नए तरीके से निकाल सकेंगे पैसे
याद रहे कि राज्य में बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 2600 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद 10 हजार के करीब पहुंच गई है.
ZEE SALAAM LIVE TV