एनसीआर कॉरपोरेशन (NCR Corporation) ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन से इस बने खास एटीएम को जगह-जगह इंस्टॉल करने के ज़िम्मेदारी सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) को दी है.
Trending Photos
नई लिल्ली: ATM से पैसे निकालने के लिए अब तक डेबिट कार्ड (Debit Card ) का इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन अब डेबिट कार्ड (Debit Card) की ज़रूरत खत्म होती दिख रही है. इस तकनीक की दुनिया में UPI एप से QR कोड स्कैन करके भी पैसा निकाला जा सकता है.
एटीएम बनाने वाली कंपनी NCR कॉरपोरेश ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन पेश कर दिया है, जिसकी मदद से यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके एटीएम (ATM) से पैसा निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Anand Mahindra ने पूरा किया अपना वादा, टी नटराजन को भेजी नई SUV कार, देखिए PHOTOS
सिटी यूनियन बैंक को दी गई है जिम्मेदारी
एनसीआर कॉरपोरेशन (NCR Corporation) ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन से इस बने खास एटीएम को जगह-जगह इंस्टॉल करने के ज़िम्मेदारी सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) को दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक सिटी यूनियन बैंक ने 1500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा से साथ अपग्रेड किया है. उसके अलावा किई जगहों पर तेज़ी से इसे अपग्रेड करने का काम चल रहा है.
कैसे निकालें पैसा
सबसे पहले स्मार्टफोन पर भीम, पेटीएम, गूगल पे,फोन पे, अमेजन जैसी कोई भी यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड करें. फिर उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद उसे खोलें. उसके बाद ATM की स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें. ये स्कैनींग पुरी होने के बाद आपको कितने रुपए निकालने हैं, उसे डालें और प्रेसिड का बटन दबा दें. उसके बाद 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन मांगा जाएगा. यूपीआई पिन इंटर करते ही ATM से कैश मिल जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती दिनों में इस सिस्टम में एक बार में सिर्फ 5000 रुपए निकालने की इजाजत है.
Zee Salam Live TV: