देहरादून: उत्तराखंड की देवप्रयाग जिले की पुलिस ने शराब पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. इस अनोखी पहल का नाम "भुली कन्यादान" रखा गया है. इस कन्यादान के तहत लड़की शादियों में चलने वाले शराब पार्टी का विरोध करती है तो उसे पुलिस की तरफ से दस हजार रुपए तोहफा के रूप में दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने वेतन से पुलिस देगी तोहफा 
उत्तराखंड पुलिस की तरफ से शुरू की गई "भुली कन्यादान" योजना में दुल्हन अपनी शादी के दौरान शराब पार्टी का विरोध करती है तो उसे कन्यादान के तौर पर 10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा. शुरुआत में इस योजना के तहत थाना क्षेत्र के 101 गावों को शामिल किया गया है. मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार यह राशि पुलिस स्टाफ अपने वेतन से प्रदान करेंगे. 


महिला की पवित्रता चेक करने के लिए खौलते तेल में डलवाया हाथ, देखिए अमानवीय VIDEO


दुल्हन के इस पहल से दूसरी लड़कियां भी होंगी प्रेरित  
देवप्रयाग जिले के अलग-अलग गावों के ग्राम प्रधानों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किए हैं. साथ ही उन्होंने इसे एक सकारात्मक कदम भी बताया है. उतराखंड की पुलिस की इस पहल से जनमानस जागरूक होगा और धन की बर्बादी पर भी काफी हद तक लगाम लगेगा. क्योंकि शराब की वजह से कई परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर दुल्हन की तरफ से उठाए गए इस कदम से दूसरी लड़कियां भी प्रेरित होंगी. 


बता दें कि प्रदेश की शादियों में शराब का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ये सामाजिक बुराई के रुप में अपने पैर पसार रहा है. शादियों में वर पक्ष-और वधु पक्ष की ओर से भी कॉकटेल पार्टियां की जाती है. लड़कियां चाहकर भी इसका विरोध नहीं कर पाती हैं. देखा गया है कि इस तरह की पार्टियों में कई बार लड़ाइयां भी हो जाती हैं. ऐसे में पुलिस की इस पहल के बाद लोग जागरूक होंगे और पार्टियों में शराब के चलन पर खुद से लगाम लगाने की कोशिश करेंगे. 


LIVE TV