फरीदाबाद की मीट मार्केट में 20-25 बदमाशों ने मचाया उत्पात; पुलिस ने 7 को हिरासत में लिया
Violence in Faridabad: हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद में मौजूद मीट मार्केट में 20-25 लोगों ने जमकर उत्तपात मचाया. यहां लोगों से मारपीट की और गोलियां भी चलाईं. ऐसे में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और 7 लोगों को हिरासत में लिया है.
Violence in Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में मौजूद मीट मार्केट में शुक्रवार दोपहर दो ग्रुपों में मारपीट हो गई. इल्जाम है कि 20-25 कार सवार लोगों ने आकर मार्केट में दुकानों पर फायरिंग और पथराव किया. एक गोश्त की दुकान चलाने वाले शख्स के पैर में गोली लग गई. उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
इसलिए हुआ विवाद
हिंदुस्तान ने अपनी एक खबर में लिखा है कि बाबा फरीद पार्क के पास बनी मार्केट में वकील कुरेशी नाम का एक मुस्लिम शख्स गोश्त की दुकान चलाता था. गुरूवार रात को उस शख्स के भतीजे का मोबाइल की दुकान वाले से किसी बात पर कहा सुनी हो गई. बात बढ़ी तो आसपास के लोगों ने मामले को शांत करा दिया. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की क्योंकि मुल्जिम की तरफ से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद फरीदाबाद में भी WFH नियम लागू, राजधनी में इन गाड़ियों की नहीं होगी एंट्री
20-25 लोगों ने मचाया उत्पात
इस मामले के बाद शुक्रवार को करीब 20-25 लोग कार में सवार होकर आए. इन लोगों के हाथ में धारदार हथियार और डंडे थे. कुछ लोगों ने पिस्तौल ले रखी थी. इन लोगों ने वकील कुरैशी की दुकान पर आकर उत्पात मचाया और झगड़ा किया. विवाद के दरमियान एक शख्स ने वकील पर गोली चला दी. गोली वकील के पांव में लगी. इस मामले की खबर जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर मदमाश वहां से भाग गए.
7 लोग गिरफ्तार
मकामी लोगों का कहना है कि मदमाशों ने आते ही उत्पात मचाया. आस पास इलाके में डर का माहौल हो गया. सब अपने अपने घरों में बैठ गए. पुलिस ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर 7 मुल्जिमों को हिरासत में लिया गया. पीड़ित ने बताया कि किसी ने मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी है.