नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. इस गेंद को कहोली ने खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बाहरी किनारे चुमती हुई विकेटकीपर बटलर के दस्तानों में जा समाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए उतरे तब फैंस को उनसे लंबी पारी की उम्मीद थी लेकिन कोहली पलक झपकते ही आउट हो गए. चलिए पहले कोहली के आउट होने का वीडियो देखिए: 



इस तरह आउट होने पर फैंस सोशल मी़डिया पर विराट कोहली के खिलाफ जमकर अपने गुस्से का इज़हार किया है. बिना खाता खोले आउट होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) को बहुत बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. चलिए आप खुद देखिए कि जब कोई बल्लेबाज उम्मीद पर खरा नहीं उतरता है, तो सोशल मीडिया उसे बिल्कुल भी नहीं बख्शती.








गौरलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन दिखाया, वहीं दूसरे दिन पूरा खेल ही पलट गया. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 183 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद लग रहा था कि मेहमान टीम काफी बढ़त बना लेगी. लेकिन दूसरे दिन जेम्स एंडरसन ने मैच ही पलट दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद एंडरसन ने लगातार दो गेंदों पर चेतेश्वर पुजारा भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.