लखनऊ: कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित PIL सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के बाद वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) घिर गए हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों में उनकी इस याचिका पर सख्त नाराजगी देखी जा रही है. लोग उनके खिलाफ विरोध कर रहे हैं. इस कड़ी में अब वसीम रिजवी की छोटे भाई जहीर रिजवी (Zaheer Rizvi) भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने वसीम रिजवी से कोई रिश्ता न होने की बात कहते हुए उन्हें पागल तक कह दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: अवार्ड लेने आई एक्ट्रेस ने स्टेज पर उतार दिए कपड़े, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


"मेरा उनके घर आना जाना नहीं है"
वसीम रिजवी के छोटे भाई का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी पागल हो गए हैं और अब हमारा उनसे कोई रिश्ता नहीं है. जहीर रिजवी ने कहा कि ना मेरा, ना मेरी बहन का और ना ही मेरी मां का. 3 साल पहले ही मेरे उनके रिश्ते खत्म हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी मोहल्ले का व्यक्ति यह साबित नहीं कर सकता कि वसीम रिजवी का मेरे घर पर आना जाना है या मेरा उनसे कोई ताल्लुक है. 


यह भी पढ़ें: घोड़ी का दूध आखिर इतना महंगा क्यों बिकता है?, फायदे जान हो जाएंगे हैरान


"एक नुक्ता भी कुरान से नहीं हटाया जा सकता"
जहीर ने कहा कि वसीम रिजवी को रोजा नमाज से कोई भी रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि वो किसके कहने पर यह काम कर रहे हैं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है और ना ही मैं इन बातों में पड़ना चाहता लेकिन कुरान शरीफ से एक जे़र-ज़बर और नुक्ता भी नहीं कम हो सकता. कुरान पर पहले भी बहुत हमले हुए हैं और होते रहे हैं इंशा अल्लाह खुदा खुद मदद करेगा और कुरान शरीफ से एक नुक्ता भी अलग नहीं होगा.



यह भी पढ़ें: पैर का ऑपरेशन कराने हॉस्पिटल गई थी महिला, डॉक्टरों ने काट दिया हाथ


क्या है मामला?
बता दें कि वसीम रिजवी ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में एक PIL दाखिल की थी. जिसमें उन्होंने कुरान से 26 आयतों के हटाने की अपील की है और कहा इन आयतों को आतंक हिमायती भी बताया. रिजवी की इस PIL के बाद से मुस्लिम समाज में गम और गुस्से की लहर देखी जा रही है. रिजवी ने यह भी कहा कि पैगमंबर हज़रत मोहम्मद साहब के इंतेकाल के बाद तीनों खलीफाओं ने ताकत का इस्तेमाल कर इन आयतों को बाद में कुरान में शामिल किया गया.


ZEE SALAAM LIVE TV