नई दिल्ली: शादियों का सीज़न चालू है, कहीं लव मैरिज हो रही है तो कहीं परिवार की रज़ामंदी से अरेंज मैरिज भी हो रही है. लव कपल्स के घर छोड़ के भाग जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना काल में कई अनोखी शादियां भी देखने को मिल रही हैं, जिसमें कोविड-19 की गाइडलाइंस पर अमल किया जा रहा है लेकिन लव और अरेंज मैरिज से अलग एक ऐसी शादी भी है, जिसके बारे में आपने ने शायद ही सुना होगा. हम बात कर रहे हैं लैवेंडर मैरिज (Lavender Marriage) की. आइए जानते हैं क्या है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज, 12 दिसंबर को जयपुर- दिल्ली NH करेंगे जाम


हमजिंस शादी  (समलैंगिक विवाह, Home Sexual Marriage) से मिलती जुलती लैवेंडर मैरिज भी होती है. यह एक किस्म की मिश्रित शादी होती है. इसमें शादी करने वाले दोनों ही लोग या कोई एक समलैंगिक होता है. सीधे शब्दों में कहें, तो लड़की या लड़का या दोनों ही समलैंगिक होते हैं लेकिन सामाजिक दबाव में शादी कर लेते हैं. ऐसी शादियां अक्सर प्रतिष्ठता बचाने के लिए की जाती है. इस तरह की मिश्रित शादी को लैवेंडर मैरिज कहते हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट की PM WiFi स्कीम को हरी झंडी, देशभर में खोले जाएंगे 1 करोड़ डाटा सेंटर


हॉलीवुड स्टार में रह चुका है चर्चित
1920 की दहाई में प्रथम विश्व युद्ध से पहले हॉलीवुड स्टार्स के बीच लैवेंडर मैरिज काफी चर्चित रह चुका है. कुछ करीबी स्टार्स ने आपस में ऐसी शादियां कीं. इसके पीछे की वजह थी कि वह अपनी आम शबीह (छवि) को बचाना चाहते थे. क्योंकि उस दौर में समलैंगिक शादियों को लेकर समाज में अच्छा माहौल नहीं था.


यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने लिया 10 करोड़ का लोन, गिरवी रखी 8 प्रॉपर्टी, हैरान कर देगी वजह


अब क्यों हैं चर्चा में?
इसके पीछे वजह है एक भारतीय फिल्म. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' के बाद अब 'बधाई दो' आ रही है. इस फिल्म में आयुष्मान को राजकुमार राव रिप्लेस कर रहे हैं. उनके साथ भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में हैं. फिल्म का प्लॉट भी एक ऐसी शादी के ऊपर आधारित है. सीधे शब्दों में कहें, तो फिल्म में आपको लैवेंडर मैरिज देखने को मिलेगी.


यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द कर लें किशमिश और शहद से दोस्ती, एक नहीं अनेक हैं फायदे


Zee Salaam LIVE TV