नई दिल्ली: उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई धर्म संसद में हेटस्पीच देने के मामले में यति नरसिंहानंद (Yati Narsimhanand) को गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हरिद्वार पुलिस ने इसकी जानकारी दी.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मौजूद डासना मंदिर के पुजारी अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में उन्होंने कई विवादित बयान दिए थे. इनमें मुस्लिमों के खिलाफ दिए गए बयान भी शामिल हैं. धर्म संसद मामले में पुलिस से मुस्लिम से हिंदू बने वसीम रिजवी को भी गिरफ्तार किया था. नरसिंहानंद ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया था. पुलिस के मुताबिक महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में शनिवार को यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया गया.


यह भी पढ़ें: रिहाई के बाद रामपुर लौटे अब्दुल्ला आजम, आजम खान के बारे में कही ये बड़ी बात


शनिवार को हरिद्वार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. आज अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नरसिंहानंद को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा. उसके बाद अगली सुनवाई में रिहाई को लेकर कुछ भी साफ हो सकेगा.


ख्याल रहे शनिवार देर रात डासना मंदिर (Dasna Temple) के पुजारी की गिरफ्तारी हुई थी. हरिद्वार सिटी सीओ शेखर सुयाल ने मीडिया को बताया था कि यति नरसिंहानंद को महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ 2-3 मामले दर्ज हैं. अब अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


Video: