नहीं रहे पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत, पत्नी से तलाक को लेकर चल रहे थे परेशान
Aamir Liaquat Death: पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कराची के एक अस्पताल में उनकी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि आमिर लियाकत एक कमरे में थे. जिसका दरवाज़ा भी बंद था, उनके नौकरों ने काफी देर तक दरवाज़ा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
Aamir Liaquat: पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत अचानक इस दुनिया से चले गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कराची के एक अस्पताल में उनकी मौत हुई है. आमिर लियाकत के नौकर ने बताया कि उनकी पिछली रात से खराब थी, उनको दिल में परेशानी हो रही थी. नौकर ने बताया कि उन्हें अस्पताल जाने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
"कमरे से आ रही थी चीखने की आवाजें"
बताया जा रहा है कि आमिर लियाकत एक कमरे में थे. जिसका दरवाज़ा भी बंद था, उनके नौकरों ने काफी देर तक दरवाज़ा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आमिर लियाकत के ड्राइवर ने पुलिस को उनको तबीयत खराब होने जानकारी दी और बताया कि उनके कमरे से पिछले रोज़ चींखने की भी आवाज़ें भी आ रही थीं.
यह भी देखिए:
पर्दे की दुनिया से राजनीति में आए, झगड़ों ने नहीं छोड़ा साथ, जानिए कौन थे आमिर लियाकत
घर में फैला हुआ था धुवां
जियो न्यूज ने ज़राये के मुताबिक आमिर लियाकत हुसैन को उनको घर खुदा दाद कालोनी से एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि आमिर लियाकत के घर बिजली भी नहीं थी. जिसकी वजह से जनरेटर चल रहा था और घर में जनरेटर को धुवां फैला हुआ था. अभी तक उनकी मौत की वजह नहीं पता चल पाई है. इसलिए पुलिस उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
यह भी देखिए:
Pics: इन लोगों के साथ विवाद में रहा नयनतारा का अफेयर, प्रभूदेवा पर लगा था बड़ा आरोप
बता दें 49 वर्षीय आमिर लियाकत ने इसी साल के आगाज़ में 18 साल की दानिया से शादी की थी. हालांकि दोनों शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए थे. पत्नी दानिया ने कहा था कि आमिर के घर में मुझसे ज्यादा नौकरों की इज्ज़त हैं वो मुझे उनके सामनें डांट भी दिया करते थे. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वो हमेशा नशा करते रहते हैं और उन्हें नशीली चीजें नौकर ला कर देते हैं यही वजह है कि मुझसे ज्यादा वहां नौकरी की इज्ज़त है.
हालांकि आमिर लियाकत भी ने उनपर कई तरह के आरोप लगाए और उनकी कुछ रिकॉर्डिंग्स भी शेयर की थीं.
ZEE SALAAM LIVE TV