नई दिल्ली: भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन (Hasin Jahan) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी कुछ तस्वीरों और वीडियोज को लेकर हसीन जहां चर्चा का मौजू बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इंसाफ को लेकर एक पोस्ट किया है. जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुर्की का मशहूर ड्रामा दिरिलीस अर्तुगरुल (diriliş ertuğrul) जिसे हिंदुस्तान में अर्तुगरुल गाजी (Ertugrul Ghazi) के नाम जानते हैं, के मुख्य किरदार का एक डायलॉक शेयर किया है. यह डॉयलॉग उर्दू में लिखा हुआ है. उन्होंने लिखा कि, 'इंसाफ के लिए अकेले लड़ना पूरी दुनिया का सुल्तान बनने से बेहतर है.' हसीन जहां का यह पोस्ट उर्दू में लिखे होने की वजह से ज्यादातर लोग उनसे इसका मतलब पूछ रहे हैं. लेकिन जिन लोगों को उर्दू समझ आ रही है वो उनकी तारीफ कर रहे हैं.


यह भी देखिए: BCCI ने T-20 सक्वाड में किया बदलाव, अब इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को किया गया है शामिल



बता दें कि हसीन जहां ने पिछले एक टॉपलेस वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. जिसके बाद एक बार फिर सुर्खियों में आई गई थी और लोगों ने उन्हें ट्राल करना शुरू कर दिया था. इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो इस्लाम में औरत की अहमियत पर बयान दे रहे थे. 


यह भी देखिए: T20 World Cup: टीम का मेंटोर बनने के लिए BCCI से कितनी फीस लेंगे धोनी, जानिए


मौलाना तारिक जमील का वीडियो शेयर करते हुए हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा था कि "I Love U Sir, आपके मज़हबी बयान सुनकर मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं." हालांकि इस पोस्ट के बाद भी हसीन जहां को ट्रोल किया गया था. यूजर्स कह रहे थे कि मौलान के बयान और अपने किरदार को और बार देखिए. 


ZEE SALAAM LIVE TV