Jama Masjid Delhi: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश और आंधी के बाद मौसम में भारी नर्मी आई. इसके अलावा अलावा तेज़ हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ टूट गए और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा. यहां तक कि दिल्ली की एतिहासिक मस्जिद जामा मस्जिद के गुंबद को भी नुकसान पहुंचा है. जामा मस्जिद के तीन गुंबदों में सबसे बड़े बीच वाले गुंबद के ऊपर लगे पीतल की धातु, जो खुद एक गुंबद की तरह दिखता है, टूट कर नीचे गिर गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि यह पहली बार नहीं जब जामा मस्जिद को इस तरह का नुकसान हुआ है. इससे पहले भी कई बार कुछ चीज़ें टूटी हैं. जिसके बाद जामा मस्जिद की मरम्मत कराने की भी मांग उठी थी. 


ना सिर्फ मस्जिद को बल्कि राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV