नई दिल्ली: बॉलीवुड की इश्क की कहानियां भी छुपाए नहीं छुपतीं, इन दिनों दो स्टार को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इन स्टार्स का नाम है जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता. ये दोनों जब से एक रेस्टोरेंट में देखे गए तभी से इन दोनों के इश्क के चर्चे होने लगे हैं, हालांकि इन दोनों के रिश्ते की हकीकत क्या है इसके बारे में जुबिन और निकिता से बेहतर कोई नहीं जानता. अब इस मामले पर खुद सिंगर जुबिन नौटियाल ने जवाब दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल बॉम्बे टाइम्स के साथ बात करते हुए कहा,"मैं निकिता को काफी समय से जानता हूं, मैंने एक टीवी शो के लिए गाना गाया था, जिसमें उन्होंने काम किया था. हम तभी से एक दूसरे को जानते हैं." जुबिन से जब रेस्टोरेंट वाली घटना का बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,"हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, हम लोग गॉसिप का मौजू नहीं बनना चाहते."



बता दें कि इन दोनों के रिश्ते को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दोनों स्टार्स 'कबीर सिंह' फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे. इस फिल्म में निकिता अदाकारी कर रही थीं और जुबिन ने इसका 'तुझे कितना चाहने लगे हम' गाया था. इसके बाद से दोनों एक दूसरे के राब्ते में आए और फिर बात आगे बढ़ गई. इसके अलावा यह भी दावा किया दाता है कि निकिता हाल ही में जुबिन के उत्तराखंड वाले घर पर भी गई थीं और परिवार से मुलाकात की थी.



दावा किया जा रहा है कि दोनों ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि जी सलाम इन दावों पर मुहर नहीं लगाता. क्योंकि दोनों की जानिब से अभी तक कोई भी ऐसा बयान नहीं आया जिस पर यह यकीन किया जा सकते कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV