नई दिल्ली: 17 अक्टूबर से ICC T20 World Cup का बिगुल बजने वाला है. इससे पहले सभी टीमें अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को तराश रही है. साथ ही भारतीय टीम में अपनी तमाम कोशिशों में लगी हुई है कि वो इस बार वर्ल्ड कप अपने घर ले आए. भारतीय टीम के और उनके फैंस के लिए बड़ी बात यह है कि पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार टीम के मेंटर के तौर पर साथ में रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे वर्ल्डकप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी अपने बेहतरीन तजरुबों से टीम को अवगत कराते रहेंगे. जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया और महेंद्र सिंह धोनी को टीम में एक मेंटर के तौर पर शामिल किया तो धोनी को फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी टी20 वर्ल्डकप में मेंटोर के तौर पर रहने के लिए कितनी फीस ले रहे हैं. अगर नहीं पता तो हम आपको बताने जा रहे हैं. 


यह भी देखिए: सुनील नारायण को T20 World Cup के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, बताई वजह: पोलार्ड


दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी कोई फीस नहीं ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि एमएस धोनी एमएस धोनी (MS Dhoni) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई फीस नहीं ले रहे हैं.


यह भी देखिए: कोहली ने छोड़ी कप्तानी तो AB डिविलियर्स ने दिया भावुक बयान, कह डाली बड़ी बात


बता दें कि 17 अक्टूबर से UAE और ओमान में संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्डकप 2021 का आयोजन होने जा रहा है. इस बार T20 World Cup भारत में खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से UAE और ओमान में करना पड़ रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहले ही धुर विरोधी टीम पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को देखने को मिलेगा. भारतीय फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV