सुनील नारायण को T20 World Cup के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, बताई वजह: पोलार्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1006126

सुनील नारायण को T20 World Cup के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, बताई वजह: पोलार्ड

पोलार्ड ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "अगर मैं टीम में उसको शामिल नहीं करने की वजहों पर बात करता हूं तो इसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है." 

फाइल फोटो

शारजाह: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narayan) को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिये कैरेबियाई टीम में नहीं लिया जाएगा.

33 वर्षीय नारायण ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ चार विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया. यूएई चरण में उन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट लिये हैं लेकिन उन्होंने अगस्त 2019 से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है जिससे मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने उन्हें विश्व कप के लिये टीम में नहीं रखा. टीम में बदलाव करने की आईसीसी की समयसीमा शुक्रवार को खत्म हो रही है. 

यह भी पढ़ें: कोहली ने छोड़ी कप्तानी तो AB डिविलियर्स ने दिया भावुक बयान, कह डाली बड़ी बात

पोलार्ड ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "अगर मैं टीम में उसको शामिल नहीं करने की वजहों पर बात करता हूं तो इसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है." उन्होंने कहा, "बेहतर है कि हम उन 15 खिलाड़ियों पर ध्यान दें तो जो अभी हमारे पास है, यह हमारे लिये ज्यादा अहम है. हमें इस पर काम करना होगा कि क्या हम इन खिलाड़ियों के साथ अपने खिताब का बचाव कर सकते हैं."

पोलार्ड ने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. इस पर काफी कुछ कहा जा चुका है. मुझे लगता है कि उसको टीम में शामिल नहीं करने की वजह तभी बता दी गई थी. जाती तौर पर मैं सुनील नारायण को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से पहले अच्छा दोस्त मानता हूं. हम साथ में खेलते हुए बड़े हुए. वह विश्वस्तरीय क्रिकेटर है."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news