Genelia D`souza Birthday: जेनेलिया डिसूजा के नाम पीछे है दिलचस्प कहानी, इतने करोड़ की हैं मालकिन
Genelia D`ouza birthday love story and net worth: इंडियन सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की खूबसूरती की हर कोई दीवाना है. जेनेलिया बॉलीवुड, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था. जेनेलिया एक मराठी भाषी मंगलोरियन कैथोलिक परिवार से आती हैं. जेनेलिया अपनी करियर में सफल होने की वजह अपनी मां को मानती हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जेनेलिया के करियर में मदद करने के लिए उनकी मां को बहुराष्ट्रीय दवा निगम के सीईओ का पद छोड़ना पड़ा था. जेनेलिया ने अकसर अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनका नाम उनके माता-पिता के नाम का अंश है. उनकी मां का नाम जेनेट है और पिता का नाम नील, इस तरह से उनका नाम जेनेलिया रखा गया. जिसका अर्थ “दुर्लभ” या “अद्वितीय” होता है.
हालांकि जेनेलिया को करीबी 'गीनू' कहकर बुलाते हैं. जेनेलिया पढ़ाई, एक्टिंग के साथ-साथ स्पोर्टस में भी माहिर थीं. वो अपने एक समय नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर रह चुकीं हैं.
फिल्मी दुनिया में जेनेलिया को पहचान एक विज्ञापन से मिली थी. यह विज्ञापन जेनेलिया ने अमिताभ बच्चन के साथ किया था. उस वक्त जेनेलिया सिर्फ 15 साल की थी.
इसके बाद ही 2003 में तुझे मेरी कसम फिल्म से जेनेलिया ने डेब्यू किया था. इस फिल्म के दौरान ही जेनेलिया ने अपनी पढ़ाई खत्म की और बीए पास किया.
इस फिल्म में जेनेलिया के साथ मुख्य किरदार में रितेश थे. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया था. करीब 9 साल डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी कर ली. जेनेलिया और रितेश के दो बच्चे भी हैं. आज बॉलीवुड की सबसे क्यूट कपल में इनका नाम आता है.
जेनेलिया की नेट वर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 42 करोड़ रुपये की कुल जायदाद है. जहां इन दिनों एक्ट्रेस एक फिल्म का 1 से 2 करोड़ रुपए लेती हैं.