नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2021 (ICC T20 World Cup) के कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर सभी टीमें अपनी जोरदार तैयारियों में लगी हुई हैं. हाल ही में भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई है जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है. एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया की ऑफिशियल किट का स्पॉन्सर है. भारतीय टीम की जर्सी को 'बिलियन चीयर्स जर्सी' के नाम से लॉन्च किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह जर्सी उस वक्त और चर्चा का मौजू बन गई जब बुधवार की शाम टीम इंडिया की यह जर्सी दुबई की मशहूर बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के लाइटशो के दौरान छाई रही. इसका एक वीडियो खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. भारतीय टीम की जर्सी को बुर्जखलीफा पर जगमगाहट के साथ देखते हुए भारतीय फैंस फूले नहीं समा रहे. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 


देखिए VIDEO:



बुर्ज खलीफा पर दिखाई गई तस्वीर वही है जो बीसीसीआई ने लॉन्च करते हुए जो फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं.


बता दें कि ICC T20 World Cup में भारत का पहला ही मुकाबिल पाकिस्तान के साथ खेला जाना है. भारतीय और पाकिस्तानी फैंस इस मुकाबिले की बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. यह मुकाबिल 24 अक्टूबर को भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े 7 बजे खेले जाएगा. 


ZEE SALAAM LIVE TV