Viral Video: अमेरिकन के लिए भारत आना बहुत ही रोचक हो सकता है. क्योंकि यहां की तहजीब उनकी तहजीब से बहुत अलग है. क्रिस्टन फिशर अमेरिकन हैं जिन्होंने साल 2017 में भारत की यात्रा की थी. अब वह दिल्ली में रह रही हैं. वह तीन बच्चों की मां हैं और अपने आपको 'बहुत विदेशी' कहती हैं. क्रिस्टन भारत और अमेरिका के बीच कल्चर के फर्क को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें वायरल वीडियो:



वीडियो में क्या है?
हाल ही में क्रिस्टन फिशर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने बताने की कोशिश की है कि भारत का कल्चर अमेरिका से कितना अलग है. उन्होंने बताया है कि अमेरिका में मौसमी खानों में नमक और काली मिर्च डालते हैं, वहीं भारत में अगर सीजन वाला खाना बनाते हैं तो इसमें कई तरह के मसाले जैसे आमचूर, धनिया पाउडर, हल्दी, मिर्चा पाउडर, गरम मसाला, जीरा पाउडर और काली मिर्च डालते हैं.


यह भी पढ़ें: Viral Video: हिजाब वाले मुस्लिम देश में बिना कपड़ों के घूमने लगी लड़की; हैरान करने वाली है वजह


भारत और अमेरिका की तहज़ीब में अंतर
उन्होंने वीडियो में बताया है कि अमेरिका में डिनर का वक्त शाम 5 बजे के आस पास से शुरू हो जाता है, वहीं अमेरिका में यह 10 बजे के आस-पास शुरू होता है. अमेरिका में बड़े कप में कॉफी पीते हैं, तो वहीं भारत में छोटे कप में कॉफी पीते हैं. क्रिस्टन फिशर ने बताया है कि अमेरिका में ज्यादातर लोग चम्मच से खाना पसंद करते हैं, वहीं भारत में हाथ से खाते हैं.


लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
क्रिस्टन फिशर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "अमेरिका: ठंडी कॉफी, भारत: गर्म कॉफी." एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि "कुछ चीजें अमेरिका में अच्छी हैं जैसे रात का खाना जल्दी खाना. भारत में देर में खाना खाना बच्चों के लिए ठीक नहीं है."