Congo Accident: मध्य कांगों में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाव पलट जाने से 25 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में दर्जनों लोग लापता हो गए हैं. अफसरों ने और मकामी लोगों ने यह जानकारी दी. खबरों के मुताबिक नाव पर सवार लोग किंशासा की राजधानी के उत्तर पूर्व में इनोंगो शहर से रवाना हुए थे. जहाज में तकरीबन 100 यात्री सवार थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओवरलोड थी नाव
नाव फिमी नदी के किनारे पलट गई. हादसे के बाद लोगों की तलाश जारी है. हादसे में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़ सकती है. कांगों में हाल के दिनों में ये सबसे बड़ा हादसा है. इनोंगो नदी आयुक्त डेविड कालेम्बा के मुताबिक नाम में ओवर लोड था. नाम में लोगों के अलावा सामान भी लदा था. उनके मुताबिक हादसे की जगह से अभी तक 25 लोगों की लाशों को बरामद किया गया है. हालांकि उन्होंने कहा मरने वालों की पूरी तादाद बता पाना मुश्किल है क्योंकि नाम में बहुत लोग सवार थे.


यह भी पढ़ें: कांगो: खचाखच भरी नाव नदी में पलटी, 80 से ज्यादा की मौत, 6 लापता; 185 लोगों ने तैरकर बचाई जान


अधिकारियों ने दी चेतावनी
यह हादसा मंगलवार को हुआ था. हादसा माई-एनडोम्बे राज्य में हुआ. यह इस साल का चौथा मामला है. इस इलाके के हर तरफ नदी है. यहां के लोगों को नदी पार करके ही बाहर जाना पड़ता है. कांगों के अधिकारियों ने पहले ही लोगों से कहा है कि वह ओवरलोडिंग न करें. उन्होंने जल परिवहन के लिए बनाए गए सुरक्षा उपायों के उल्लंघन करने वालों के लिए सजा का प्रावधान भी रखा है. हालांकि यहां गरीबी की वजह से लोग सड़कों के रास्ते का खर्च नहीं दे पाते हैं. 


पहले भी हुए हादसे
इसी साल अक्टूबर में देश के पूर्वी हिस्से में ओवरलोडेड नाव डूबने से कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई थी. जून में किंशासा में इसी तरह का हादसा हुआ था. इस हादसे में 80 लोगों की मौत हो गई थी.