नई दिल्ली: सऊदी अरब के बाद अब युनाइटेड अरब इमारात (UAE) से 6 ऑक्सीजन कंटेनर भारत लाए जाएंगे. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर आज (मंगलवार को) 6 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर्स (Oxygen Containers) को लेकर दुबई से पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं सोमवार को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लाई गई. ऑक्सीजन को भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग से हुआ.


रियाद में मौजूद भारतीय हाई कमीशन ने ट्वीट किया, "भारतीय दूतावास को बेहज जरूरी 80 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन भेजने के मामले में अडानी समूह और एम/एस लिंडे के साथ साझेदारी करने पर गर्व है. हम दिल से सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय को सभी तरह की मदद और हिमायतके लिए धन्यवाद देते हैं."


अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने ट्वीट किया, "धन्यवाद भारतीय दूतावास, शब्दों से ज्यादा काम बोलता है. हम दुनिया भर से ऑक्सीजन लाने के आपात मिशन पर हैं. यह जहाज से भेजी जा रही पहली खेप है जिसमें चार आईएसओ क्रायोजेनिक टैंक में 80 टन तरल ऑक्सीजन दम्मान से मुंद्रा (गुजरात) के रास्ते में है."


इससे पहले पिछले हफ्ते भी वायुसेना के विमानों ने 4 ऑक्सीजन कंटेनर्स सिंगापुर से पानागढ़ पहुंचाए थे. इतना ही नहीं यूनाइटेड किंगडम से भी मेडिकल सप्लाई मंगलवार को भारत पहुंची. 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा.


ZEE SALAAM LIVE TV