एबूजा: इस साल बकरीद (Eid Al Adha) के मौके पर अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) में 5 सींग वाला एक नायाब बकरा देखा गया है. दरअसल, 5 सींग वाला ये बकरा मंडी में पहुंचने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर यूजर 5 सींग वाले बकरे को देख कर हैरान हैं और अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर पांच सींग वाले इस बकरे को देख कर यूजर एक दूसरे से पूछते हुए नज़र आ रहे हैं कि आखिर इस बकरे के सिर पर 5 सींग कैसे हैं, जबकि आमतौर पर बकरे के सिर पर केवल दो सींग होते हैं.



ये भी पढ़ें: पाॅर्न केस: कोर्ट ने राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ाई, पति की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार बोलीं शिल्पा


ईद के मौके पर बकरे की खरीदने करने मंडी पहुंचे उस्मान अब्दुलरहमान ने कहा कि अल्लाह ने इस बकरे को अपने होने का अहसास करवाने के लिए बनाया (Allah's Special Creature Five Horned Goat) है. बकरे के सिर पर पांच सींग हैं और 'Allah' शब्द में भी पांच अक्षर होते हैं. वहीं, मंडी में मौजूद एक दूसरे शख्स सलाउद्दीन ने कहा कि मैंने ऐसा बकरा पहले कभी नहीं देखा. अल्लाह वक्त-वक्त पर अच्छी चीजें धरती पर भेजते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें: Landslides: महाराष्ट्र के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से लगभग 65 लोगों की मौत


 


सोशल मीडिया पर भी पांच सींग वाले पर बकरे पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या बकरे के सिर पर पांच सींग होना ये एक खराब अलामत है? वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने कहा कि बकरे के सींग स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue Of Liberty) के ताज जैसे हैं.


Zee Salaam Live TV: