अदाकारा शिल्पा शेट्टी के शौहर और कारोबारी राज कुंद्रा को शहर की पुलिस की अपराध शाखा ने 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था. उनपर पाॅर्न फिल्में बनाने का इल्जाम है.
Trending Photos
मुंबईः मुंबई की एक अदालत ने अश्लील फिल्मों के मुबैयना निर्माण और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने से जुड़े मामले में कारोबारी राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत जुमे को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है. अदाकारा शिल्पा शेट्टी के शौहर, कुंद्रा को शहर की पुलिस की अपराध शाखा ने 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था. इससे पहले उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित दफात और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पहले की हिरासत का वक्त खत्म होने पर जुमे को उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया था. पुलिस ने मामले में और जांच के मकसद से उनकी हिरासत बढ़ाने की अपील की. अदालत ने उसकी हिरासत की अवधि भी 27 जुलाई तक बढ़ा दी है.
पुलिस करेगी कुंद्रा के मोबाइल की जांच
पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि 45 वर्षीय कारोबारी अश्लील सामग्री के निर्माण और बिक्री की गैर कानूनी गतिविधि से आर्थिक लाभ कमा रहे थे. पुलिस ने दावा किया कि उसने कुंद्रा का मोबाइल फोन जब्त किया है और इसमें मौजूद सामग्रियों की जांच जरूरी है और साथ ही उनके कारोबारी सौदों एवं लेन-देन को भी देखना होगा. कुंद्रा के अलावा, पुलिस ने दूसरे आरोपी रयान थोरपे को भी अदालत में पेश किया है.
माॅडल ने लगाया इल्जाम
पुलिस के मुताबिक तीन औरतों ने शिकायत की है कि उन्हें अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्तियों ने संघर्ष कर रहीं मॉडल, अभिनेताओं और अन्य लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ऐसी फिल्मों में काम करने के लिए बाध्य किया था. कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पाण्डेय और शर्लिन चोपड़ा जैसी बाॅलिवुड की अदाकार और माॅडन भी सामने आकर कुंद्रा पर अपनी फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर करने का इल्जाम लगा चुकी हैं.
चुनौतियों का सामना पहले भी किया है फिर करूंगीः शिल्पा
दूसरी जानिब अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने अश्लील फिल्मों के मामले में अपने खाविंद राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मौजूदा समय को चुनौतियों से भरा बताते हुए कहा कि वह पहले भी अपनी जिंदगी में कई तरह की चुनौतियों का सामना कर चुकी हैं और उन्हें विश्वास है कि वह इससे भी निपट लेंगी. शिल्पा ने जुमेरात की देर रात सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अमेरिकी लेखक जेम्स थर्बर की किताब का एक कोट शेयर किया जिसमें लिखा है, ’’गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें, और न ही डर कर आगे बढ़ें, जागरूक होकर आगे जरूर बढ़ें.’’
Zee Salaam Live Tv