बॉलीवुड सिंगर शान मुखर्जी को ईद के मौके पर पोस्ट की गई फोटो को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. ऐसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनुषे अशरफ उनके समर्थन में उतर आई हैं. पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को ईद मुबारक की बधाई देने के लिए शान ने टोपी पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसे देख कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. पाकिस्तानी अभिनेत्री अनुषे अशरफ समर्थन में सामने आईं और कहा कि उन्हें ईद की शुभकामनाओं के बदले मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर खेद है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस ने किया पोस्ट


शान के बारे में एक न्यूज आर्टिकल को साझा करते हुए, उन्होंने ट्विटर पर लिखा: डियर शान, हम बिना नफरत के भी मेरी क्रिसमस की कामना नहीं कर सकते. इसी तरह से ये हमारे ऊपर भय, शक्ति और अधिकार बनाए रखते हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच समानता पर भी टिप्पणी की. अशरफ ने लिखा, वे धर्म की व्याख्या लोगों को बांटने वाले के रूप में करते हैं और हम अंधी भेड़ की तरह उनका अनुसरण करते हैं. प्रतिक्रिया के लिए खेद है. हर इंसान को ईद मुबारक. शान ने बाद में अपनी ईद पोस्ट को विस्तार से बताने के लिए एक क्लिप साझा की.


यह भी पढ़ें: Gulzar Poetry: देर से गूँजते हैं सन्नाटे, जैसे हम को पुकारता है कोई


कौन हैं शान मुखर्जी


ख्याल रहे कि शान मुखर्जी भारत के बहतरीन सिंगरों में होते हैं. उन्होंने 'बेहती हवा सा था वो', 'आल इस वेल', 'चांद सिफारिश', 'हे शोना' और 'कुछ तो हुआ है' है जैसे कई बेहतरीन गाने गए हैं. उनका असली नाम शांतनु मुखर्जी है. लेकिन वह शान के नाम से जाने जाते हैं. शान कंपोजर, एक्टर और टीवी होस्ट हैं. उन्होंने हिंदी के साथ कई दूसरी भाषाओं में भी गाने गए हैं. 


कौन हैं अनूशे अशरफ


अनूशे अशरफ पाकिस्तान की वीडियो जॉकी और एदाकारा हैं. वीडियो जॉकी के बतौर वह एमटीवी पाकिस्तान में नजर आ चुकी हैं. वह पाकिस्तान की पॉन्ड्स, वरीड टेलकॉम, लोरियाल और चिनयारे और एमटीवी जैसे ब्रांड का चेहरा हैं.


इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.