नई दिल्ली: यूनाईटेड अरब अमीरात और इज़राइल के बीच आज़ाद तिजारत समझौते पर दस्तख़त हो गए हैं. ये दोनों मुल्कों के रिश्तों में तारीख़ी पेशरफ़्त है. इज़राइल के वज़ीरे मईशत और सनत ओरोना बार्बीवाई और उनके यूएई समकक्ष अब्दुल्लाह बिन तौक़ अल मरी ने कई महीने की मुलाक़ात और दो तरफ़ा बातचीत के बाद इस समझौते पर दस्तख़त किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इज़राइल का किसी भी अरब मुल्क के साथ ये पहला फ़्री ट्रेड समझौता है. दोनो मुल्कों के बीच 2 अरब डालर से भी ज़्यादा की तिजारात बढ़ने के इमकान हैं. जबकि समझौते के तहत 96 फ़ीसद सामान पर कस्टम ड्यूटी ख़त्म की जाएगी.


यह भी पढ़ें: RBSE 12th Result 2022: आज जारी होने जा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम


 


स मौक़े पर इज़राइल में यूएई के राजनयिक मुहम्मद महमूद फ़त्ह अली अब्दुल्लाह ने कहा कि ये समझौता एक बेमिसाल कामयाबी है. दोनों मुल्कों के कारोबारियों को बाज़ारों मे कम टेरिफ़ में तेज़ पहुंच मिलेगी. इससे दो तरफ़ा तिजारत में इज़ाफ़ा होगा.


ख्याल रहे कि इज़राइल और यूएई के बीच ताल्लुक़ात 2020 से बाक़ायदा तौर पर क़ायम हुए थे.


Live TV: