US ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया अल-क़ायदा नेता अल-ज़वाहिरी, तालिबान का आया सख्त रिएक्शन
Al-Qaeda Al-Zawahari killed: अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी को CIA ने अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मार गिराया है. वहीं इस हमले में पर तालिबान ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है.
काबुल: अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुष्टि की है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया जिसमें अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी मारा गया. अलकायदा के सरगना को सीआईए ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ड्रोन हमले में निशाना बनाया था. राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक संक्षिप्त भाषण में कहा कि अयमान अल-जवाहिरी भी 9/11 की योजना में शामिल था और ओसामा बिन लादेन का नंबर दो था. उन्होंने कहा कि वह दशकों से अमेरिकियों के खिलाफ कार्रवाई में शामिल थे.
राष्ट्रपति बाइडन ने अपने संबोधन में कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि चाहे कितना भी समय लगे, आप कहीं भी छुपे हों, यदि आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको जहां कहीं भी ढूंढेगा, आपको वहां से निकाल देगा.' उन्होंने कहा कि अयमान अल-जवाहिरी के स्थान का पता लगाया गया था और मैंने इस ऑपरेशन की अनुमति दी थी.
राष्ट्रपति बाइडन ने ये बताया कि ऑपरेशन काबुल के दौरान अल-जवाहिरी परिवार का कोई भी सदस्य नहीं मारा गया और ना कोई शहरी मारा गया. वहीं, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अयमान अल-जवाहिरी काबुल में अपने घर की बालकनी पर खड़े थे, जब उन्हें ड्रोन हमले का निशाना बनाया गया. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ज़वाहिरी के परिवार वाले भी घर में थे लेकिन किसी को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री बोलीं, "दुनिया के कई देश मंदी की कगार पर; भारत में इसका कोई खतरा नहीं"
तालिबान ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं तालिबान के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि अमेरिका ने रविवार को काबुल के रिहायशी इलाके शेरपुर में ड्रोन हमले को अंजाम दिया है. अपने ट्वीट में जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि शुरू में घटना की प्रकृति का पता नहीं चला, फिर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला कि यह एक ड्रोन हमला था. याद रहे कि 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अयमान अल-जवाहिरी ने अल-कायदा का नेतृत्व संभाला था.
ये वीडिये भी देखिए: Azadi ka Amrit Mahotsav 2022: पाकिस्तान भारत से 1 दिन पहले क्यों मनाता है अपनी आजादी का दिन