कोरोना से लड़ रहे भारत को मिला Burj Khalifa का समर्थन, तिरंगे के रंग में रंगा, देखें VIDEO
इतवार के देर रात हसीन मंजर का एक वीडियो खुद बुर्ज खलीफा के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
नई दिल्ली: भारत में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. हालात बेहद चिंताजनक हैं. ऐसे में सऊदी अरब समेत कई देश भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. कोरोना महामारी के मुश्किल समय में भारत की हिमायत में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज (Burj Khalifa) को हिंदुस्तान के परचम "तिरंगे" के रंगों से प्रज्ज्वलित किया गया.
इतवार के देर रात हसीन मंजर का एक वीडियो खुद बुर्ज खलीफा के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत और उसके सभी लोगों के लिए आशा, प्रार्थना और समर्थन. #BurjKhalifa #StayStrongIndia.
न सिर्फ दुबई की सबसे ऊंची इमात बुर्ज खलीफा बल्कि एक अन्य इमारत को तिरंगे की लाइटों से जगमगाया गया. इन इमारतों पर तिरंगे के अलावा #StayStrongIndia टैग भी दिखाई दे रहा है.
बता दें कि हिंदुस्तान इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. हर रोज़ नए रिकॉर्ड के साथ मामले सामने आ रहे हैं. इतवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में देशभर में 3.49 लाख नए मरीज सामने आए वहीं 2700 से ज्यादा लोगों की मौद हुई है.
यह भी देखें: जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO
राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में हालात बेहद खराब हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले 6 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था. जो सोमवार की सुबह 5 बजे खत्म होना था लेकिन इतवार को सीएम केजरीवाल ने उसे एक हफ्ता और आगे बढ़ा दिया.
ZEE SALAAM LIVE TV