जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam890020

जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO

गब्बर अपने ही अंदाज में डाकुओं से पूछता है कि कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? जिसका जवाब मिलता है सरदार 3.

जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज़ कुछ ऐसी चीजें शेयर होने लगती हैं जो बेहद दिलचस्प होती हैं और लोगों के सही पैगाम भी देती हैं. एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जरूरी बातें समझाई जा रही हैं. वो भी मशहूर फिल्म "शोले" के गब्बर के किरदार में. 

यह भी पढ़ें: Night Curfew गया भाड़ में? देखिए Akshara Singh और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का डांस

वायरल हो रहे वीडियो में एनिमेटेड गब्बर सिंह और उसके बाकी साथी दिखाई दे रहे हैं. गब्बर अपने ही अंदाज में डाकुओं से पूछता है कि कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? जिसका जवाब मिलता है सरदार 3. जिसके बाद गब्बर बोलता है कि ...और बिना मास्क लगाए आ गए. गब्बर कहता है कि वायरस के बच्चो वैक्सीन की दो डोज के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी है. 

यह वीडियो IPS अफसर रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए IPS अफसर ने कैप्शन में लिखा,"सदाबहार शोले और कोरोना का संदेश."वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शेयर भी कर रहे हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news