पाकिस्तान: हिंदू महिला टीचर का धर्म बदलवाकर मुस्लिम शख्स से कराया निकाह, देखिए निकाहनामा
महिला टीचर का नाम एकता कुमारी है. मज़हब बदलवाने के बाद उसका नाम आयशा कर दिया गया है. महिला की तस्वीर, निकाहनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
इस्लामाबाद: हमेशा हिंदुस्तान के अंदरूनी मामलों में दखल देने वाला पाकिस्तान अपने ही मुल्क में अल्पसख्यकों जुल्म को रोक नहीं पा रहा है. हाल ही में एक और मामला सामने आया है जिसमें एक महिला टीचर को जबरन मज़हब तब्दीली कराई गई और फिर मुस्लिम शख्स के शादी करा दी गई है.
सोशल मीडिया पर वॉयस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में जबरदस्ती मजहब तब्दीली करवाना बहुत आम हो चुका है. मियां मिट्ठू ने एक प्राइमरी स्कूल की टीचर से 6 जनवरी को इस्लाम कबूल करवाया. जल्द ही एक दिन ऐसा भी आएगा जब यहां के झंडे से सफेद रंग बिल्कुल गायब हो जाएगा.
महिला टीचर का नाम एकता कुमारी है. मज़हब बदलवाने के बाद उसका नाम आयशा कर दिया गया है. महिला की तस्वीर, निकाहनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
खबरों के मुताबिक महिला एक प्राइमरी स्कूल टीचर है. जिसका पहले अगवा किया और फिर मज़हब तब्दीली करा कर 6 जनवरी को उसकी शादी यार मोहम्मद भुट्टो के साथ करा दी गई. निकाह नामे पर महिला का नाम बदलकर आयशा कर दिया गया है. बड़ी बात यह है कि इस मामले में प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें: नुसरत जहां की शादी टूटने की कगार पर, इस एक्टर को कर रही हैं डेट?
ZEE SALAAM LIVE TV