ताशकंद: पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म इमरान खान (Imran Khan) सेंट्रल-साउथ एशियन कॉन्फ्रेंस (Central South Asian Conference) में हिस्सा लेने के लिए ताशकंद पहुंच चुके हैं. यहां उनसे जब भारत-पाकिस्तान के तअल्लुकात के हवाले से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सिलसिसे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नज़रियात आड़े आते हैं. लेकिन वहीं, जब इमरान खान से अफगानिस्तान में तालिबान की कार्रवाई के बारे में पाकिस्तान के किरदार और सरहद पार दगशदगर्दी पर सवाल पूछा गया तो इससे वह बचते हुए नज़र आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान में तालिबान की कार्रवाई पर पाकिस्तानी किरदार पर चुप्पी
जब पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म इमरान खान (Imran Khan) से पूछा गया, क्या बातचीत और आतंकवाद, दोनों साथ-साथ चल सकते हैं? इमरान खान ने कहा, 'मैं भारत से कह सकता हूं कि हम लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं कि हम तहज़ीब के दायरे में पड़ोसियों की तरह रह सकें लेकिन हम क्या कर सकते हैं. आरएसएस के नज़रीये आड़े आ गए हैं?' इसके बाद इमरान खान सवालों से बचते हुए आगे बढ़ गए. इमरान खान से पूछा गया कि क्या तालिबान पर पाकिस्तान का कंट्रोल नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ इलज़ाम लगाए जा रहे हैं. इन सवालों का जवाब दिए बिना ही इमरान आगे बढ़ गए.



ये भी पढ़ें: भारतीय फोटो पत्रकार Danish Siddiqui का अफगानिस्तान में कत्ल, 2018 में मिला था पुलित्जर अवार्ड


दहशदगर्दी और बातचीत पर भारत का मौकफ
गौरतलब है कि कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान को उनके कब्ज़े वाले इलाकों से चल दहशदगर्दी के नेटवर्क (Terrorist Network) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. साथ ही यह भी साफ किया है कि दहशदगर्दी और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती. सरहद पार से आतंकवाद मुद्दे पर भारत ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तान समेत अपने सभी पड़ोसियों के साथ बेहतर रिश्ता चाहता है.


ये भी पढ़ें: South Africa riots: धधकती इमारत से मां ने बच्ची को फेंका बाहर, नीचे मौजूद लोगों ने इस तरह बचाई जान, देखिए Video


पाकिस्तान पर लगातार दहशदगर्दी को बढ़ावा देने का आरोप
भारत ने पाकिस्तान से साफ कहा, 'काबिले एतमाद और ठोस' कार्रवाई करने समेत उन तमाम तरीकों पर अमल करने को कहा, ताकि सरहद पार से आतंक को रोका जा सके. गौरतलब है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों की तरफ से 2016 में पठानकोट एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमले के बाद दोनों मुल्कों के बातचीत बीच ठप हो गई है. 
(Input: ANI)


Zee Salaam Live TV: