भारतीय फोटो पत्रकार Danish Siddiqui का अफगानिस्तान में कत्ल, 2018 में मिला था पुलित्जर अवार्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam943498

भारतीय फोटो पत्रकार Danish Siddiqui का अफगानिस्तान में कत्ल, 2018 में मिला था पुलित्जर अवार्ड

रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) को साल 2018 में पुलित्जर अवार्ड से नवाजा गया था.

File Photo

नई दिल्ली: पुलित्जर अवार्ड विनर भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) का कत्ल कर दिया गया है. यह जानकारी अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है.

अफगानिस्तान के राजदूत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुरुवार रात कंधार में मेरे एक दोस्त दानिश सिद्दीकी के कत्ल की दुखद खबर से गहरा दुख हुआ. भारतीय पत्रकार और पुलित्जर अवार्ड विनर अफगान सिक्योरिटी फोर्सेज में शामिल थे. उन्होंने यह भी बताया कि मैं उनसे दो हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था. उनके परिवार और संबंधी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक दानिश सिद्दीकी ने हाल ही में एक पुलिसकर्मी को बचाने के लिए अफगान स्पेशल फोर्स के ज़रिए चलाए जा रहे एक मिशन को कवर किया था जिसके बाद से ही वह आतंकवादियों के निशाने पर थे.

रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए दानिश सिद्दीकी को साल 2018 में पुलित्जर अवार्ड से नवाजा गया था.  उन्हें रॉयटर्स समाचार एजेंसी के फोटोग्राफी स्टाफ के हिस्से के रूप में पुलित्जर पुरस्कार मिला था.

सिद्दीकी मुंबई में रहते थे, दानिश ने जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने 2007 में जामिया में एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की थी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news