नई दिल्ली: भारत ने बैंक से कर्ज धोखाधड़ी के मामले में मतलूब (वांछित) भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की हवालगी दस्तावेज के साथ एक प्राइवेट विमान को डोमिनिका भेजा है. एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने अपने देश में एक रेडियो शो में इस बारे में बताया. हालांकि भारतीय प्राधिकारों ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'एंटीगुआ न्यूज रूम' के मुताबिक कतर एयरवेज का एक प्राइवेट विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा. जिसके बाद चोकसी की हवालगी को लेकर अटकलें लगने लगी हैं. एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी हालात में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया. ब्राउन ने रेडियो शो में बताया कि चोकसी की हवालगी के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर विमान भारत से आया है.


यह भी देखिए: दुकान के बार लिखा था,"शटर बंद दिखे तो फोन करें, हम आत्मा की तरह यहीं भटक रहे हैं"


कतर की एक्जीक्यूटिव उड़ान ए7सीईई के सार्वजनिक तौर पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इस विमान ने 28 मई को तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी और उसी दिन स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजकर 16 मिनट पर डोमिनिका पहुंचा.


यह भी देखिए: Dominica जेल से मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर आई सामने, हाथ पर चोट के निशान?


चोकसी ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआ और भारतीय की तरह दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे एंटीगुआ और बारबुडा में जॉली बंदरगाह से अगवा किया और उसे डोमिनिका ले गए. डोमिनिका से चोकसी की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें उसकी आंखे सूजी हुई थीं और उसके हाथ पर खरोंच के निशान थे.


यह भी देखिए: दीपिका सिंह की सादगी के दीवाने हुए फैंस, 'एक लड़की को देखा तो...' पर किया डांस


बता दें कि चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया. नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV