तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उसके हाथ पर चोट के निशान हैं. जिसको लेकर मेहुल चोकसी के वकील का दावा है उसके साथ मारपीट की गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) की डोमिनिका (Dominica) की जेल से पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उसके हाथ पर चोट के निशान हैं. जिसको लेकर मेहुल चोकसी के वकील का दावा है उसके साथ मारपीट की गई है.
जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें देखा जा सकता है कि वो लॉकअप के पीछे खड़ा है और अपने हाथों पर लगी चोट के निशान दिखा रहा है. इसके अलावा लॉकअप वाली तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि उसकी बाईं आख में भी बुरी तरह लाल है. इसको लेकर हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के वकील ने दावा किया है कि उनको एंटीगुआ से जबरन अगवा किया गया और उन्हें पीटा गया फिर डोमिनिका ले जाया गया.
More photos of fugitive diamantaire Mehul Choksi in police custody in Dominica.
(Photo credit - Antigua News Room) pic.twitter.com/w4ivFxL3ms
— ANI (@ANI) May 29, 2021
इतना ही नहीं मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें टॉर्चर किया गया है. उनका कहना है कि मेहुल चोकसी डोमिनिका कैसे पहुंचा इसकी जांच होनी चाहिए.
बता दें कि 23 मई की शाम अचानक मेहुल चोकसी एंटीगुआ से में मौजूद अपने घर से गायब हो गया था. जिसके बाद उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद उसे 26 मई को डोमिनिका से गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के समय यह बात सामने आई थी कि वो क्यूबा जाना फरार होना चहता था.
ZEE SALAAM LIVE TV