दुकान के बार लिखा था,"शटर बंद दिखे तो फोन करें, हम आत्मा की तरह यहीं भटक रहे हैं"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam910092

दुकान के बार लिखा था,"शटर बंद दिखे तो फोन करें, हम आत्मा की तरह यहीं भटक रहे हैं"

वायरल हो रही तस्वीर एक दुकान के बाहर की है. तस्वीर भी उस दुकान के बाहर की है जो लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी है. 

दुकान के बार लिखा था,"शटर बंद दिखे तो फोन करें, हम आत्मा की तरह यहीं भटक रहे हैं"

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज कुछ न कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो आप देखते ही होंगे जो बेहद दिलचस्प/ दर्दनाक/हैरान कर देने वाली या फिर सोचने पर मजबूर कर देने वाली होती है. लॉकडाउन के दौरान इस तरह की तस्वीरें/वीडियो और भी ज्यादा गर्दिश करने लगी हैं. एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

वायरल हो रही तस्वीर एक दुकान के बाहर की है. तस्वीर भी उस दुकान के बाहर की है जो लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी है. लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी दुकान के बाहर एक पोस्टर लगा हुआ है. जिसपर लिखा है,"अगर मेरी दुकान का शटर बंद दिखे तो कॉन्टैक्ट करें. हम आत्मा की तरह आसपास ही भटक रहे हैं."

यह भी देखें: British PM बोरिस जॉनसन ने 23 साल छोटी गर्लफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी, देखिए PHOTOS

इस तस्वीर को आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है. आईपीएस दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा,"इस भटकती आत्मा की #Khaki से जल्द मुलाकात होगी."

इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की राए दे रहे हैं. 

यह भी देखें: राहत: SBI से अब रोजाना निकाल सकेंगे इतने हज़ार रुपये, पढ़ें और कौन- कौन से नियम बदले

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news