Kangana Ranaut On Javed Akhtar: गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हमला बोला. इससे उनकी पाकिस्तान में तो किरकिरी हुई लेकिन भारत में उनकी वाहवाही हो रही है. जावेद के पाकिस्तान पर हमला करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानाउत ने तारीफ की है. कंगना ने 26/11 के आतंकवादी हमलों के बारे में जावेद अख्तर के कमेंट की तारीफ की है. जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में ही जाकर कहा कि 26/11 के हमलावर पाकिस्तानी थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना ने की जावेद की तारीफ


कंगना ने जावेद अख्तर का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि "जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां स्वरसती जी की पे इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान मैं तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में... जय हिंद @Javedakhtarjadu साहब... घर में घुस के मार.. हा हा."



पाकिस्तानी थे हमलावर


दरअसल जावेद अख्तर फैज अहमद फैज की याद में एक प्रोग्राम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मुंबई में 26/11 जैसे हमले देखने के बाद के हमलों को देखने के बाद भारतीयों से इसको भूलने की उम्मीद करना गलत है. हमलावर नॉर्वे, या मिस्र से नहीं थे. वे अभी भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए अगर कोई भारतीय इस बारे में शिकायत करे तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि "भारत ने अतीत में कई पाकिस्तानी कलाकारों की मेजबानी की है, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर की मेजबानी नहीं की है."


जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत


ख्याल रहे कि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ साल 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी. जावेद अख्तर का इल्जाम था कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में उनका नाम घसीटा गया था. इसके जवाब में कंगना ने भी उनके ऊपर शिकायत दर्ज कराई थी.


Zee Salaam Live TV: